बरेली। प्रेमनगर पुलिस ने मोबाइल फोन झपटमारी की एक घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से छीना गया आईफोन, एक अवैध तमंचा, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घटना 16 दिसंबर को मोहल्ला एकतानगर रोड स्थित मैंगो मार्ट के पास एक युवती टहल रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने पीछे से झपट्टा मारकर उनका आईफोन 16 प्रो छीन लिया। पीड़िता की शिकायत पर प्रेमनगर थाने में 17 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए, इंस्पेक्टर प्रेमनगर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने सघन चेकिंग और मुखबिरों से मिली सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की। 18 दिसंबर को तड़के 01:05 बजे पुरानी रेलवे लाइन के किनारे, जनकपुरी क्षेत्र से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय शिवम और 26 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल (संख्या UP 25 M 2701) और छीना गया आईफोन बरामद हुआ। बरामदगी के बाद, मुकदमे में संबंधित धाराएं बढ़ाई गईं। इसके अतिरिक्त, अवैध हथियार रखने के आरोप में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक अलग मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
https://ift.tt/QHIlmU2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply