बरेली में समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगातार दूसरे दिन भी बुलडोजर एक्शन जारी है। मंगलवार को शुरू हुई कार्रवाई बुधवार सुबह फिर से शुरू हो गई। आजम खान और तौकीर रजा के करीबी नेताओं के दो मैरिज लॉन पर BDA की टीम बुधवार को भी ध्वस्तीकरण कर रही है। पांच थानों की पुलिस और PAC तैनात है। बुधवार सुबह फिर लौटा बुलडोजर
मंगलवार को जिस कार्रवाई की शुरुआत हुई थी, वह बुधवार सुबह दोबारा शुरू हो गई। BDA टीम तीन बुलडोजर लेकर सूफी टोला पहुंची और सरफराज बली खान व मोहम्मद राशिद के बारातघरों को घेर लिया। मंगलवार को महिलाओं के हंगामे के बाद बुधवार को सुरक्षा और मजबूत की गई है। तौकीर और आजम के करीबियों पर कड़ा एक्शन
BDA ने दोनों मैरिज लॉन को अवैध निर्माण मानकर नोटिस दिया था। 10 करोड़ मूल्य की इस संपत्ति पर बुधवार को भी बुलडोजर लगातार कार्रवाई कर रहा है। दोनों जगह पुलिस की कड़ी सुरक्षा रखी गई है। मंगलवार को शुरू हुई कार्रवाई आज भी जारी
मंगलवार को भारी फोर्स मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ था। विरोध और भीड़ के कारण बुधवार को PAC की अतिरिक्त कंपनियां लगाई गई हैं। इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है। सोमवार को फोर्स की कमी से रुका था ऑपरेशन
सोमवार को फोर्स कम होने के कारण ध्वस्तीकरण टला था। पुलिस सुबह से मौजूद रही, लेकिन BDA टीम न आने पर ऑपरेशन रोकना पड़ा। इसके बाद मंगलवार को बड़े स्तर पर एक्शन शुरू हुआ। नोटिस के बाद खाली कराया गया था सामान
दोनों मैरिज लॉन को नोटिस देने के बाद संचालकों ने सोमवार से ही सामान हटाना शुरू कर दिया था। मंगलवार और बुधवार को कार्रवाई जारी है। आई लव मोहम्मद विवाद के बाद लगातार कार्रवाई
26 सितंबर की हिंसा के बाद तौकीर रजा और उनके नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई जारी है। 87 लोग जेल भेजे गए और अब अवैध संपत्तियों पर लगातार बुलडोजर चल रहा है। अब तक 250 करोड़ की संपत्तियां ध्वस्त
ओमान रजा का ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, नफीस का बारातघर, मोहम्मद आरिफ की मार्केट और सुपर मार्केट के बाद अब सरफराज और राशिद के बारातघरों पर भी कार्रवाई जारी है। कुल मिलाकर अब तक 250 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां गिराई जा चुकी हैं।
https://ift.tt/RcN673K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply