बरेली में तौकीर रजा के करीबी आरिफ की संपत्ति पर दूसरे दिन रविवार को भी बुलडोजर की कार्यवाही शुरू हो गई है। मौके पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की प्रवर्तन दल की टीम पहुंच गई है। BDA के संयुक्त सचिव दीपक कुमार और जेई भी मौजूद है। सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी को भी लगाया गया है। सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव बारादरी और इज्जतनगर थाने की पुलिस के साथ मौके पर मौजूद है। पीलीभीत रोड पर फ्लोरा गार्डन के बराबर में स्थित 4 मंजिला मार्केट जिसमें पीटर इंग्लैंड का शोरूम और एक सैलून था आज उसको जमींदोज किया जा रहा है। बरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी की मार्केट और मैरिज हॉल पर बुलडोजर चला। तौकीर के खास कहे जाने वाले मोहम्मद आरिफ की 25 करोड़ कीमत की 2 इमारतों पर शनिवार दोपहर एक साथ बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया। इस दौरान इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई। मौके पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी और पीएसी तैनात रही। किसी को भी मौके पर जाने की इजाजत नहीं दी गई। चप्पे-चप्पे की निगरानी होती रही। ड्रोन से भी मॉनिटरिंग की गई। सबसे पहले बुलडोजर जगतपुर की दो मंजिला इमारत को ध्वस्त करने पहुंचा। बिल्डिंग 2 साल पहले बनी थी। इसमें 16 दुकानें बनी थीं। इसकी कुल कीमत 5 करोड़ बताई जा रही। बुलडोजर से पलभर में इमारत भरभरा कर ढहा दी गई। इमारत गिरते ही चारों तरफ धूल का गुबार फैल गया। कुछ सेकेंड बाद जब धूल छटी, तो वहां सिर्फ मलबा ही बचा था। इसके अलावा आरिफ के पीलीभीत रोड पर बने परिसर पर भी बुलडोजर चला। इसमें मैरिज हॉल फ्लोरा गार्डन, पीटर इंग्लैंड का आउटलेट और कई दुकानें हैं। इसकी कीमत 20 करोड़ बताई जा रही। यह हाईवे के नजदीक है। हालांकि, शाम 6 बजे तक बिल्डिंग गिराई नहीं जा सकी। इसके बाद रविवार सुबह तक के लिए कार्रवाई रोक दी गई। बताया जा रहा है कि नगर निगम से इमारतों का नक्शा का पास नहीं कराए जाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। कुछ तस्वीरें देख लीजिए… अचानक बुलडोजर लेकर पहुंचे पुलिस अफसरों को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। जगतपुर में बनी इस मार्केट की कीमत 5 करोड़ है। यह 2 साल पहले बनी थी। सभी दुकानें बुक हो चुकी थीं। 20 करोड़ कीमत का फ्लोरा गार्डन पीलीभीत रोड पर है। इस पर भी बुलडोजर चला। रविवार को भी यहां बुलडोजर चलेगा। तौकीर बरेली हिंसा का मास्टरमाइंड बरेली में बुलडोजर कार्रवाई के पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/wP9N4Ap
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply