बरेली में नए साल के जश्न के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष योजना बनाई है। इसके तहत, 31 दिसंबर सुबह 8 बजे से 1 जनवरी रात 2 बजे तक भारी वाहनों के लिए ‘जीरो-एंट्री जोन’ लागू रहेगा। इस अवधि में शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, दूध और दवा जैसे आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। अन्य सभी भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य नए साल पर मॉल्स, बाजारों, पबों, मंदिरों और पिकनिक स्थलों पर उमड़ने वाली भीड़ के कारण होने वाले संभावित जाम से बचना है। शहरवासियों को बिना किसी बाधा के उत्सव का आनंद लेने देने के लिए यह व्यवस्था की गई है। भारी वाहनों के लिए नए रूट भी निर्धारित किए गए हैं। बदायूं की ओर से आने वाले वाहन भमौरा, देवचरा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी होते हुए बड़े बाईपास से गुजरेंगे। लखनऊ, शाहजहांपुर और पीलीभीत की ओर से आने वाले वाहन सीधे बड़े बाईपास का उपयोग करेंगे। इसी तरह, मुरादाबाद, रामपुर और दिल्ली से आने वाले भारी वाहन बदायूं के झुमका तिराहा से बड़े बाईपास की ओर मोड़ दिए जाएंगे। पीलीभीत और नैनीताल से आने वाले वाहन भी शहर में प्रवेश किए बिना सीधे बाईपास से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। यह व्यवस्था लंबी दूरी के वाहनों को बिना रुकावट आगे बढ़ने में मदद करेगी। झुमका तिराहा, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा, इन्वर्टीस तिराहा, लालपुर कट, विलयधाम और विल्वा नवदिया झाड़ा जैसे प्रमुख प्रवेश बिंदुओं से किसी भी भारी वाहन को शहर में दाखिल होने की अनुमति नहीं होगी। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने इस संबंध में कहा, “उमंग बरकरार रहे, पर रास्ते सुरक्षित रहें। यह डायवर्जन जनता की सुविधा के लिए है, इसमें सहयोग करें।”
https://ift.tt/gqtGxuJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply