बरेली में रविवार को मिली धूप से राहत एक दिन की ही रही। सोमवार सुबह शहर एक बार फिर घने कोहरे की चपेट में आ गया। सुबह करीब छह बजे दृश्यता इतनी कम हो गई कि सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। सुबह 11 बजे के बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ और दोपहर में तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग ने आगामी पूरे सप्ताह घना कोहरा और शीतलहर बने रहने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले पांच दिनों से लगातार कोहरे और सर्द हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है। रविवार को सुबह कोहरा था, लेकिन नौ बजे के बाद हवा चलने और धूप निकलने से दिन के तापमान में लगभग चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। शनिवार की रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही, जब बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 5.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। रविवार को दिन में धूप निकलने से रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण क्षेत्र में कोहरा और शीतलहर का असर बना हुआ है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने आदेश जारी कर कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक करने का निर्णय लिया है। इससे पहले, शनिवार तक ठंड के कारण विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था। पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने और आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है, हालांकि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए समय में यह बदलाव किया गया है।
https://ift.tt/hSQHUy2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply