बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में 26 सितंबर को हुए दंगा और पुलिस पार्टी पर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक वांछित दंगाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर और एसिड बोतल से हमला किया। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। 26 सितंबर 2025 को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की ओर से इस्लामिया इंटर कॉलेज में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों को इकट्ठा होने का आह्वान किया गया था। उस समय शहर में दुर्गा पूजा, दशहरा, शहदाना उर्स और सकलैनी उर्स के कार्यक्रम चल रहे थे। प्रशासन ने धारा 163 बीएनएसएस के तहत इस आयोजन की अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्व जुलूस के रूप में आपत्तिजनक नारे लगाते हुए और हथियारों से लैस होकर कॉलेज की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस पार्टी पर हमला कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस पर फायरिंग, एसिड बोतलें भी फेंकी गईं
पुलिस के अनुसार, भीड़ ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और ईंट-पत्थर के साथ एसिड से भरी बोतलें फेंकी गईं। हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया। घटना के बाद बारादरी थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए। 2 बड़े मुकदमे दर्ज, सैकड़ों अज्ञात आरोपी
पहले मुकदमे में अनीस सकलैनी समेत 14 नामजद और 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। दूसरे मुकदमे में नदीम पुत्र सराफत उल्ला समेत 28 नामजद और 200 से 250 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया। दोनों ही मामलों में दंगा, पुलिस पर हमला, अवैध जमावड़ा और सरकारी काम में बाधा जैसी धाराएं लगाई गई हैं। वांछित आरोपी यूनुस गिरफ्तार
इन मामलों में वांछित चल रहे आरोपी यूनुस पुत्र अकरम उर्फ मुन्ना निवासी चक महमूद थाना बारादरी को 27 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक यूनुस घटना के समय भीड़ का हिस्सा था और हिंसा में शामिल था। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पहले से दर्ज हैं दो गंभीर मुकदमे
गिरफ्तार आरोपी यूनुस के खिलाफ बारादरी थाने में पहले से ही दो गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें दंगा, पुलिस पर हमला, अवैध जमावड़ा और सीएलए एक्ट की धाराएं शामिल हैं। पुलिस आरोपी के अन्य आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है। इस टीम ने की गिरफ्तारी
आरोपी की गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में की गई। टीम में उप निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार मिश्र और कॉन्स्टेबल आदित्य प्रताप सिंह शामिल रहे। SSP अनुराग आर्य का बयान
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 26 सितंबर को कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश के तहत पुलिस पर फायरिंग, ईंट-पत्थर और एसिड बोतलों से हमला किया गया था। मामले में दर्ज दोनों मुकदमों के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक वांछित आरोपी यूनुस को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। अन्य नामजद और अज्ञात आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। शहर की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/mouDxwJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply