बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट कैलेंडर के तहत कूच बेहार ट्रॉफी अंडर-19 का तीसरा मैच बरेली में आयोजित किया जा रहा है। यह मुकाबला उत्तर प्रदेश और बंगाल की टीमों के बीच 16 से 19 दिसंबर तक श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की तैयारियों को लेकर सोमवार को बरेली क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। बीसीए सचिव सीताराम सक्सेना ने बताया कि एसोसिएशन बरेली में क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार कैंप और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। बीसीए संरक्षक आदित्य मूर्ति के मार्गदर्शन में पहला श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी वुमन टूर्नामेंट और दो कूच बेहार ट्रॉफी मैच सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। इन उपलब्धियों को देखते हुए यूपीसीए ने तीसरे मैच की जिम्मेदारी भी बीसीए को सौंपी है। उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआई और यूपीसीए के अधिकारियों ने स्टेडियम का निरीक्षण किया और इसे निर्धारित मानकों पर खरा पाया। इसी के बाद बरेली को तीसरी बार इस मैच की मेजबानी मिली है। सक्सेना ने जोर देकर कहा- अगर एसआरएमएस का विश्वस्तरीय क्रिकेट ग्राउंड न होता, तो हमें ये मैच नहीं मिल पाते।” एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव और बीसीए संरक्षक आदित्य मूर्ति ने जानकारी दी कि इससे पहले 2022 में उत्तर प्रदेश और नागालैंड, तथा 2024 में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच मैच यहां सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बरेली में तीसरी बार बीसीसीआई अधिकृत मैच का आयोजन होना शहर के लिए गर्व की बात है। यह विश्वस्तरीय सुविधाओं, स्तरीय पिच, बेहतरीन हॉस्पिटैलिटी और बीसीए के टीमवर्क के कारण संभव हुआ है। आदित्य मूर्ति ने बताया कि एसआरएमएस ट्रस्ट 2014 से अपनी क्रिकेट अकादमी के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को निखार रहा है। इस अकादमी से अनंत भटनागर, शुभम मिश्रा, अर्पित यादव, देवांश मूर्ति, जतिन गौतम और गौतम अरोरा जैसे कई खिलाड़ी राज्यस्तरीय टीमों तक पहुंचे हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी 14 दिसंबर को बरेली पहुंचेंगे। 15 दिसंबर को उनका प्रैक्टिस सेशन होगा, जिसके बाद 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे मैच की शुरुआत होगी। प्रेस वार्ता में बीसीए उपाध्यक्ष राजेंद्र मनोहर शर्मा, सीनियर जॉइंट सेक्रेटरी ओपी कोहली, ट्रेजरार शहजाद अली, जॉइंट सेक्रेटरी राहुल कपूर सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/zUYrpHG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply