बरेली के भुता थाना क्षेत्र के ग्राम फैज नगर में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव अमृत सरोवर तालाब के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। मृतक की पहचान फैज नगर निवासी 24 वर्षीय विशाल पुत्र रिंकू (जाति गिहार) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि विशाल की शादी लगभग दो साल पहले हुई थी और उसकी चार महीने की एक बच्ची है। विशाल करीब दस दिन पहले उत्तराखंड के सितार गंज स्थित अपनी ससुराल गया था। इसके बाद से उसका परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया था। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब के पास उसका शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर भुता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की गई। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं। गांव में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और ग्रामीण निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। भुता थाना इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई प्रतीत होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने आगे कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/nmctsDX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply