शाही में एक सड़क हादसे में दूल्हे के छोटे भाई की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम धौंरा टाडा रोड पर बसिट वाली पुलिया के पास हुई, जहां एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शादी की बारात लौटने के कुछ ही घंटों बाद हुआ। मृतक की पहचान कस्बा शाही के मोहल्ला पंतनगर निवासी कृष्ण पाल के बेटे लवकुश (उम्र करीब 20 वर्ष) के रूप में हुई है। लवकुश के मंझले भाई देव कश्यप की शादी शुक्रवार को हुई थी और बारात शनिवार सुबह ही बरेली से लौटी थी। जानकारी के अनुसार, लवकुश शादी में मिली दहेज की मोटरसाइकिल लेकर घूमने निकला था। शाम करीब 5 बजे धौंरा टाडा रोड पर बसिट वाली पुलिया के पास धौंरा टांडा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर गिर गई और लवकुश का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राजेश भैसला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है, हालांकि उसका चालक फरार होने में सफल रहा। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष राजेश भैसला ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। लवकुश अपने सात भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर था, जिसमें चार बहनें शामिल हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। बड़े भाई की शादी अभी नहीं हुई है, लेकिन रिश्ता तय हो गया है।
https://ift.tt/GWqbdTK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply