बरेली में सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व शनिवार को बरेली कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में मनाया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया और गुरु महाराज के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित दीवान-ए-खास में देश-विदेश से आए विश्व प्रसिद्ध रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुत किया। इस दौरान ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। रागी जत्थों ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन, उनके त्याग, शौर्य और खालसा पंथ की स्थापना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर आयु वर्ग के लोग परिवार सहित शामिल हुए। अनेक सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक हस्तियों ने भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेककर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान गुरु का अटूट लंगर आकर्षण का केंद्र रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने एक पंगत में बैठकर सेवा भाव से तैयार किया गया प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने बताया कि लंगर का उद्देश्य समानता, सेवा और भाईचारे के संदेश को समाज तक पहुंचाना है।
https://ift.tt/ONYTs0z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply