बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में गुरुवार की रात करीब ढाई बजे एक 20 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसे 19 दिसंबर को फास्ट ट्रैक कोर्ट में अपने पुराने प्रेमी के खिलाफ बयान दर्ज कराने जाना था। इसी तनाव के चलते उसने घर के पीछे बने टीन शेड में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। प्रेमी के खिलाफ देना था बयान मृतका की पहचान नन्ही पुत्री कल्लू के रूप में हुई है। दो साल पहले वह गांव के ही एक युवक के साथ घर से चली गई थी। उस समय वह नाबालिग थी, जिसके बाद परिजनों ने युवक के खिलाफ भमोरा थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मानसिक तनाव में थी मृतका बाद में नन्ही की शादी कादर चौक थाना क्षेत्र के गांव लाभारी निवासी दिनेश नामक युवक से करा दी गई थी। परिजनों के अनुसार, नन्ही गवाही को लेकर मानसिक तनाव में थी और अपने प्रेमी के खिलाफ बयान नहीं देना चाहती थी। इसी तनाव के चलते उसने घर के पीछे बने टीन शेड में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। रात करीब ढाई बजे परिजनों की नींद खुली तो नन्ही चारपाई पर नहीं मिली। खोजबीन करने पर वह टीन शेड में फंदे से लटकी मिली। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और नायब तहसीलदार आंवला भी घटनास्थल पर पहुंचे। जांच और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी भमोरा सनी चौधरी ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/sgUmjDH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply