बरेली में शुक्रवार रात चावल और मैदा से भरा एक ट्रक में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते तेज लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर और कंडक्टर को देखकर मौके पर मौजूद लोग काफी डर गए। इसी बीच दो पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह घटना भुता थाना क्षेत्र की है। कुछ ही मिनटों में आग ने ले लिया विकराल रूप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक कुछ देर पहले ही रसूल चौराहे पर खड़ा हुआ था। अचानक उसके आगे वाले हिस्से से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते इंजन में आग भड़क गई। लपटें इतनी भयंकर थीं कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे ट्रक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस की बहादुरी से बचीं दो जानें
जैसे-जैसे आग बढ़ती गई, ड्राइवर और कंडक्टर अंदर ही फंसे रह गए। उसी दौरान सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालात बेहद खतरनाक थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए आग के बीच रास्ता बनाकर केबिन तक पहुंचे और दोनों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। हालांकि तब तक ट्रक में भरा चावल, मैदा और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। राहत यही रही कि किसी की मौत नहीं हुई। शॉर्ट सर्किट की आशंका
अभी आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर विभाग पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटे हुए हैं।
https://ift.tt/c36diKw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply