बरेली के कुतुबखाना रोड स्थित पंजाबी मार्केट में सोमवार रात संदीप गारमेंट्स दुकान पर तोड़फोड़ और चोरी का प्रयास किया गया। कोतवाली से महज 200 मीटर दूर हुई इस घटना ने व्यापारियों में गहरी नाराजगी और दहशत पैदा कर दी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गए हैं। दुकान मालिक और उद्योग प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने बताया कि रात करीब 12 बजे दो युवक दुकान का शटर उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे। घटना की सीसीटीवी फुटेज मिलने की संभावना है। मौके पर मौजूद चौकीदार ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इस वारदात में शटर और बोर्ड को लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि दुकान के ठीक सामने स्थित पिंक बूथ पर रात में पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहते, जिसके कारण बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। शोभित सक्सेना ने कहा कि यदि व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष के रूप में वे स्वयं सुरक्षित नहीं हैं, तो अन्य व्यापारियों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। व्यापारियों ने रात में पुलिस गश्त और तैनाती बढ़ाने की मांग की है। इस घटना के संबंध में मंगलवार को व्यापारी प्रतिनिधिमंडल शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचा। वहां इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इंस्पेक्टर ने टिप्पणी की कि व्यापारी ‘मीडिया में चमकने आए हैं’, जिससे माहौल गरमा गया और व्यापारियों ने इसका कड़ा विरोध किया। लंबी बहस के बाद, इंस्पेक्टर गौतम ने आरोपियों की पहचान कर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और उनकी जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। व्यापारी वर्ग का कहना है कि लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने बाजार की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और कठोर पुलिस कार्रवाई के बिना व्यापारियों में विश्वास पैदा होना मुश्किल है।
https://ift.tt/xmUV95A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply