बरेली ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (बीओजीएस) ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सहयोग से किशोर-किशोरियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए एक व्यापक स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 13 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि स्वास्थ्य शिक्षा को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रखा गया। इसके बजाय, अल्मा मेटर स्कूल, बीबीएल, सेक्रेड हार्ट स्कूल, केशलता इंटरनेशनल स्कूल, कांति कपूर स्कूल, माधवराव सिंधिया स्कूल और इस्लामिया स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अपनी बात रखी। इन नाटकों में मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग के दुष्प्रभाव, आज की थाली और कल की सेहत, आत्मविश्वास की भूमिका, बॉडी शेमिंग, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव, यौन शोषण के प्रति सजगता और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सरल व संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत किया गया। प्रत्येक प्रस्तुति के बाद, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने विषयों से जुड़ी सही जानकारी, समाधान और व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान हो सका। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीए वीसी डॉ. मणिकंडन ए ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम किशोरों में सही सोच और स्वस्थ आदतों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बीओजीएस अध्यक्ष डॉ. लतिका अग्रवाल ने बताया कि किशोरावस्था में सही मार्गदर्शन भविष्य की मजबूत नींव बनाता है। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अनिता नाथ, डॉ. अंशु अग्रवाल, संरक्षक डॉ. आई.एस. तोमर और मीडिया सचिव डॉ. कामेंद्र सिंह सहित कई चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/w3WHOF8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply