बरेली में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा आयोजित कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन में छह वैवाहिक रिश्ते लगभग तय हो गए। रविवार को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में हुए इस आयोजन में 16 परिवारों के बीच बातचीत का सिलसिला भी जारी है। यह सम्मेलन केवल रिश्ते तय करने तक सीमित न रहकर सामाजिक एकता और संवाद का प्रभावी मंच बना। सम्मेलन को तीन सत्रों में बांटा गया था। प्रथम सत्र ‘चित्रांश समागम’ में समाज के वरिष्ठजनों और अतिथियों ने सामाजिक एकजुटता, संगठन की मजबूती और सांस्कृतिक मूल्यों पर अपने विचार साझा किए। दूसरे सत्र में शिक्षा, खेल और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। तीसरे सत्र में युवक-युवतियों का परिचय कराया गया, जिसमें अभिभावकों और प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा गया। शाम को आयोजित लकी ड्रॉ भी आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर मंगलेश सक्सेना ने कहा कि समाज की शक्ति उसकी एकजुटता में निहित है और ऐसे आयोजन सामाजिक सहयोग को मजबूत करते हैं। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने जोर दिया कि एक संगठित समाज ही राजनीतिक और सामाजिक रूप से प्रभावी भूमिका निभा सकता है। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया और वैवाहिक परिचय सम्मेलन जैसे आयोजनों को आपसी संबंधों को सुदृढ़ करने का माध्यम बताया। श्री चित्रगुप्त पीठ वृंदावन के संचालक स्वामी सच्चिदानंद पशुपति ने अपने वक्तव्य में सांस्कृतिक चेतना और धार्मिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक एवं जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन में लगभग 550 बायोडाटा प्राप्त हुए। ये बायोडाटा न केवल बरेली और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से, बल्कि मध्यप्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड जैसे राज्यों से भी आए थे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रतिवर्ष युवा पीढ़ी को समर्पित रहता है, जिससे समाज के भीतर संवाद और मेल-मिलाप बना रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/vM34mEf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply