बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मार्केटिंग इंस्पेक्टर मनीष कुमार दुबे और उसके सहयोगी प्राइवेट व्यक्ति अतुल गंगवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। ट्रैप कार्रवाई बहेड़ी की कृषि उत्पादन मंडी समिति के धान क्रय केंद्र पर की गई। शिकायतकर्ता ने बताया- क्विंटल के हिसाब से मांगी जा रही थी रिश्वत
ग्रामीण सुनील कुमार निवासी मलकपुर, बहेड़ी ने शिकायत की थी कि धान खरीद केंद्र पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने शिकायत को तत्काल संज्ञान में लिया और ट्रैप बिछाया। बरेली मंडल की ट्रैप टीम, प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत की राशि स्वीकार करते ही धर दबोचा। दोनों के खिलाफ FIR दर्ज, जेल भेजने की तैयारी
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना देवरनिया में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली। पीड़ितों के लिए सीधा नंबर जारी
एंटी करप्शन की ओर से दो नंबर जारी किये गये है। पीड़ित व्यक्ति भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें सीधे इन नंबरों पर दे सकते हैं:
पुलिस उपाधीक्षक, एंटी करप्शन बरेली: 9454405475
प्रभारी निरीक्षक, एंटी करप्शन बरेली: 9454401653
https://ift.tt/sinECAa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply