बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचते नजर आ रहे हैं। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन बार सभागार सुबह से ही सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सभागार के अंदर और बाहर समर्थकों की भीड़, नारेबाजी और खेमेबंदी साफ तौर पर यह संकेत दे रही थी कि इस बार का बार सीधी टक्कर वाला है। नामांकन के दौरान अलग-अलग पैनलों के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों के साथ पूरे दमखम से मौजूद रहे। सभागार में माहौल कई बार इतना गर्म हुआ कि चुनाव अधिकारियों को स्थिति संभालने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी। मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति एडवोकेट की निगरानी में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी कराई गई। उनके साथ चुनाव अधिकारियों की पूरी टीम दिनभर मोर्चे पर डटी रही। नामांकन के अंतिम समय तक कुल 80 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए पर्चे दाखिल किए। अब 23 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जिसके बाद यह साफ हो सकेगा कि किस पद पर असली मुकाबला किन चेहरों के बीच होगा। अध्यक्ष पद पर सीधा टकराव
इस बार सबसे ज्यादा चर्चा अध्यक्ष पद को लेकर है। अध्यक्ष पद के लिए ज्वाला प्रसाद गंगवार, रविन्द्र सिंह चौहान, मनोज कुमार हरित, अमित बिसारिया और अनिल कुमार द्विवेदी ने नामांकन कर मुकाबले को बहुकोणीय बना दिया है। नामांकन के वक्त इन सभी उम्मीदवारों के समर्थक सभागार में मजबूती के साथ मौजूद रहे, जिससे साफ संकेत मिला कि अध्यक्ष पद की लड़ाई कड़ी होने वाली है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष से सचिव तक घमासान
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमन सक्सेना और जयपाल सिंह आमने-सामने हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार सिंह, अमित सक्सेना, धर्मवीर गुप्ता, नईम अली शाह अल्वी, हुलासी राम और वीरेश कुमार सक्सेना ने नामांकन कर मुकाबले को पूरी तरह खोल दिया है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तुषार खण्डेलवाल मैदान में उतरे हैं। सचिव पद के लिए दीपक पाण्डेय, गौरव सिंह राठौर, शंकर कुमार सक्सेना और वीरेन्द्र पाल गुप्ता के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है। संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर भीड़
संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद के लिए मनोज पाण्डेय, निशा शर्मा, कासिफ खां, अमर सिंह, मो. आमिर खान, अजय प्रकाश शर्मा और कुलदीप सिंह ने पर्चे दाखिल किए हैं। संयुक्त सचिव (प्रकाशन) पद पर पप्पू मौर्य, महजवी और रीना सिंह मैदान में हैं। संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद के लिए विनीत सक्सेना, अनुज कुमार, प्रेरणा मौर्ये और सौरभ अग्निहोत्री के बीच मुकाबला बनता दिख रहा है। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए शिवम शर्मा, धर्मवीर सिंह, मेहर जहाँ और ललित कुमार सिंह ने नामांकन किया है। कार्यकारिणी पदों पर सबसे ज्यादा दावेदारी
प्रबंध कार्यकारिणी (कनिष्ठ) पदों के लिए विनीत प्रकाश, तरूण कुमार, रविकर यादव, वासिद हुसैन, केतन कुमार सिंह, मीसम रिजवी, हरिओम सागर, मो. मुस्तकीम, लक्ष्मी, देवी सिंह, रोहित गंगवार, रवि शंकर मिश्रा, शुभम अवस्थी, राहुल सक्सेना, प्रवेन्द्र कुमार सिंह और हेमन्त सिंह ने नामांकन किया है। वहीं प्रबंध कार्यकारिणी (वरिष्ठ) पद के लिए संजीव कुमार, अजय कुमार मौर्य, आदित्य कुमार सक्सेना, इन्द्रजीत, मो. सलीम, गायत्री, डॉ. लोकनाथ, अकुल कुमार, राकेश कुमार सिंह और दीप्ती सक्सेना मैदान में उतरे हैं। अब निगाहें 23 दिसंबर पर टिकी हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद साफ हो जाएगा कि किस पद पर मुकाबला सीधा होगा और कहां चुनावी समीकरण आखिरी वक्त में बदल सकते हैं। 5 जनवरी को चुनाव, 6 जनवरी को होगी काउंटिंग
बरेली बार एसोसिएशन का चुनाव 5 जनवरी को होगा। अगले दिन 6 जनवरी को काउंटिंग होगी। तब तक कचहरी पर चुनाव प्रचार जोर-शोर से चलेगा। पूरी कचहरी इन दिनों बैनर पोस्टर से रंगी नजर आ रही है।
https://ift.tt/RY4hQkV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply