बरेली शहर की कचहरी में आज वकीलों की सरकार चुनने का दिन है। बरेली बार एसोसिएशन के द्विवर्षीय (2 साल) कार्यकाल के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होगा। इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प है क्योंकि 21 पदों के लिए कुल 80 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। चुनाव का पूरा गणित
कुल मतदाता: 2736 (केवल COP धारक वकील)
कुल पद: 21
कुल प्रत्याशी: 80
वोटिंग का समय: सुबह 10:00 से दोपहर 1:30 और फिर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक।
नियम: पोलिंग बूथ के 300 मीटर के दायरे में चुनाव प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित।
रिजल्ट: मतदान के अगले दिन घोषित होंगे नतीजे। अध्यक्ष पद: दिग्गजों की साख दांव पर, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
अध्यक्ष पद के लिए वैसे तो 6 चेहरे मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला मनोज हरित, अनिल द्विवेदी और ज्वाला प्रसाद के बीच माना जा रहा है। मैदान में इनके अलावा अजय कुमार निर्मोही और अमित बिसरिया भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। दीपक पांडे (सचिव पद प्रत्याशी): “घोषणा पत्र नहीं, कर्म में विश्वास”
वर्तमान सचिव दीपक पांडे ने भास्कर से कहा, “मेरा काम ही मेरा मैनिफेस्टो है। वकीलों के लिए चैंबर, आयुष्मान योजना और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट मेरी प्राथमिकता है। हमें हाई कोर्ट की बेंच चाहिए, और जब तक वो नहीं मिलती, तब तक बरेली को लखनऊ खंडपीठ से संबद्ध कराना मेरा लक्ष्य है।” मनोज हरित (अध्यक्ष पद प्रत्याशी): “यह चुनाव नहीं, हमारा परिवार है”
दोबारा जीत का दावा करते हुए मनोज हरित बोले, “पिछले दो साल में मैंने मुख्तियारखाना बनवाया और 20 करोड़ का बजट स्वीकृत कराया। इस बार हर वकील का हेल्थ इंश्योरेंस कराना मेरा मुख्य संकल्प है। हमारे यहाँ कोई गुटबाजी नहीं, हम सब एक परिवार की तरह रहते हैं।”
कड़ी सुरक्षा: परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा
मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तैयारी है।
CCTV की निगरानी: पूरे परिसर में कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रहे।
सुरक्षा घेरा: पुलिस की भारी तैनाती रहेगी ताकि मतदान के दौरान कोई हंगामा न हो। इन पदों पर भी टिकी नजरें
अध्यक्ष और सचिव के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष (4 प्रत्याशी), उपाध्यक्ष (7), कोषाध्यक्ष (6) और कार्यकारिणी के पदों पर भी कांटे की टक्कर है। युवा वकीलों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
https://ift.tt/2jTf4bl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply