DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बरेली बवाल के आरोपी तौकीर रजा पर एक और केस:जमीन कब्जाने का आरोप, परेशान होकर पीड़ित ने खाया जहर; हालत गंभीर

बरेली बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा पर शनिवार को एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इज्जतनगर थाने में तौकीर रजा, उनके बहनोई मोहसिन रजा समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने एक परिवार की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर वे घर में घुस आए, परिवार को धमकाया और महिलाओं से छेड़छाड़ की। इसके बाद लगातार मानसिक उत्पीड़न किया गया। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर परिवार के एक सदस्य ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बीमार पिता को बनाया निशाना, जमीन हड़पने का आरोप
रहपुरा चौधरी निवासी लाएवा ने शिकायत दर्ज कराई है। लाएवा के पिता शाकिर बेग ने बताया- मेरे पिता मुकद्दर बेग काफी बुजुर्ग हैं और लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। उनकी इसी कमजोरी का फायदा उठाकर मौलाना तौकीर रजा और उनके बहनोई मोहसिन रजा ने साजिश रची। तौकीर रजा के इशारे पर लाएवा के चाचा शारिक बेग, तौफीक बेग, शाहिद बेग, शाकिर बेग और शादिक बेग ने मिलकर जमीन जबरन अपने नाम कराने का दबाव बनाया। हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी
शिकायत में कहा गया है कि जमीन हड़पने के लिए आरोपियों ने पीड़ित परिवार को हथियार दिखाकर डराया और जान से मारने की गंभीर धमकियां दीं। आरोप है कि मोहसिन रजा, इकराम बेग और विक्की ने घर में घुसकर दोबारा धमकाया और परिवार पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश की। जहर खाकर दी जान देने की कोशिश
शाकिर बेग ने बताया-बीते करीब 7 सालों से मौलाना तौकीर रजा, उनके बहनोई मोहसिन रजा और इकराम बेग हमारे परिवार को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। पैसे और प्रभाव के कारण पीड़ित परिवार खुलकर विरोध नहीं कर पा रहा था। आखिरकार इस लगातार हो रहे अत्याचार से तंग आकर 11 दिसंबर को मैंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।” उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इज्जतनगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस के मुताबिक लाएवा की तहरीर पर थाना इज्जतनगर में 13 दिसंबर शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा BNS की धारा 318(4), 333, 352, 351(3), 75 और 61(2) के तहत दर्ज किया गया है। इसमें मौलाना तौकीर रजा, उनके बहनोई मोहसिन रजा समेत कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य बोले, मामले की गंभीरता से जांच
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इज्जतनगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोप गंभीर हैं, जिनमें प्रॉपर्टी विवाद, मारपीट, छेड़छाड़ और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे बिंदु शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सभी तथ्यों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी आरोपी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/kToJzO1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *