बरेली पुलिस ने गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में सफलता हासिल की है। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि पुलिस की सर्विलांस सेल और विभिन्न थानों के कंप्यूटर ऑपरेटरों की संयुक्त टीम ने नवंबर माह में 275 मोबाइल फोन बरामद किए। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 46 लाख रुपये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य खोए हुए मोबाइल उनके असली मालिकों तक पहुंचाना है। पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी विश्लेषण की मदद से यह कार्रवाई की। रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित रविंद्रालय में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक यातायात ने बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे। मोबाइल प्राप्त करने वाले लोगों ने बरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इनमें कांस्टेबल अनुराग (फरीदपुर) को 600 रुपये, कांस्टेबल प्रीतम (नवाबगंज) को 500 रुपये, कांस्टेबल अराफात (भूता) को 400 रुपये और कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश (इज्जतनगर) को 400 रुपये दिए जाएंगे। पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक कुल 2651 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 5.11 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस बार की बरामदगी में सर्वाधिक मोबाइल सर्विलांस सेल से 22, सुभाषनगर से 20, बारादरी से 20, प्रेमनगर से 18, इज्जतनगर से 18 और भमोरा से 15 मिले हैं। अन्य थानों से भी मोबाइल बरामद किए गए हैं। बरेली पुलिस ने बताया कि नागरिकों को खोया मोबाइल वापस दिलाने की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
https://ift.tt/arjMNRD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply