बरेली के जिला अस्पताल रोड पर गुरुवार को नगर निगम का बुलडोजर चला। नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम जैसे ही बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सड़क किनारे कपड़े, जूते-चप्पल और अन्य सामान की दुकानें लगाए दुकानदार अपना-अपना सामान समेटते हुए इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ ही मिनटों में रोड का नजारा पूरी तरह बदल गया। नावेल्टी चौराहे से जिला अस्पताल तक चला अभियान नगर निगम की टीम ने नावेल्टी चौराहे से लेकर जिला अस्पताल गेट तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर रखी गईं रेहड़ियां, ठेले और अस्थायी दुकानें हटाई गईं। प्रवर्तन दल ने साफ किया कि यह कार्रवाई ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने और अस्पताल रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए की गई है। अस्पताल रोड पर लग जाता है पूरा बाजार दरअसल जिला अस्पताल रोड पर रोजाना कपड़ों और जूते-चप्पलों का अस्थायी बाजार लग जाता है। दुकानों के सड़क तक फैल जाने से यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। सबसे बड़ी परेशानी तब होती है, जब एंबुलेंस इस रोड पर जाम में फंस जाती है। मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पहले भी हटाया गया, फिर लौट आता है अतिक्रमण नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिला अस्पताल रोड से पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाया गया है। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से लोग सड़क किनारे दुकानें सजा लेते हैं। इसी वजह से बार-बार अभियान चलाना पड़ता है। रेहड़ी-पटरी वालों का सामान जब्त, जुर्माना लगाया कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने कई रेहड़ी-पटरी वालों का सामान जब्त किया। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया। टीम ने मौके पर ही सख्त हिदायत दी कि अब चेतावनी के बाद कोई रियायत नहीं दी जाएगी। दोबारा अतिक्रमण पर एफआईआर की चेतावनी नगर निगम की ओर से साफ कर दिया गया है कि अगर दोबारा जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण किया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल रोड को हर हाल में खाली और सुगम बनाए रखा जाएगा, ताकि मरीजों और एंबुलेंस को किसी तरह की परेशानी न हो।
https://ift.tt/OcQa1gm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply