बरेली में पुलिस ने मंगलवार देर रात एक किराये के फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा रोड स्थित महेन्द्र नगर कॉलोनी में हुई इस कार्रवाई में एक युवती सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नकदी भी बरामद की है। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे की टीम ने सूचना मिलने पर संयुक्त रूप से छापेमारी की। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन पुलिस की मौजूदगी का आभास होते ही भीतर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान फ्लैट से कंडोम, सेक्सवर्धक गोलियां, पेट्रोलियम जैली, मॉइस्चराइजर, छह स्मार्टफोन और 4100 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार युवती डोहरा रोड क्षेत्र में ग्राहकों को इशारों से आकर्षित करती थी। वह सौदा तय कर उन्हें इसी फ्लैट में लाकर देह व्यापार कराती थी। प्रति ग्राहक से 500 से 2000 रुपये तक वसूले जाते थे। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सभी युवक शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धाराओं 3, 4, 5 और 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
https://ift.tt/bFlda3i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply