बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार को कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया। उन्होंने जिले के कई थानों के प्रभारियों को बदल दिया। यह कार्रवाई जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और पुलिसिंग की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है। इस फेरबदल में फतेहगंज पश्चिमी थाने पर विशेष कार्रवाई की गई। यहां के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार को एक माह के उपार्जित अवकाश पर भेजकर रिजर्व पुलिस लाइन्स से संबद्ध कर दिया गया है। इसे एसएसपी की ओर से कार्य में लापरवाही के प्रति एक स्पष्ट चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासनिक फेरबदल के तहत, प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह को फतेहगंज पश्चिमी का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। क्योलड़िया थाने के प्रभारी निरीक्षक राजबली सिंह को प्रेमनगर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त, नवाबगंज थाने में अपराध निरीक्षक के पद पर कार्यरत वेद सिंह को क्योलड़िया थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह बदलाव एक रणनीतिक कदम है। इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है जहां लगातार अपराध की शिकायतें मिल रही थीं। इन क्षेत्रों में अनुभवी और सख्त अधिकारियों को तैनात किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ, कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
https://ift.tt/olmLd3a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply