DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बरहज सीएचसी में तीन गर्भवती महिलाएं घंटों तड़पती रहीं:सुविधा शुल्क न मिलने पर ऑपरेशन में देरी का आरोप, हंगामा

देवरिया जिले के बरहज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तीन गर्भवती महिलाओं को कथित तौर पर सुविधा शुल्क न मिलने के कारण घंटों ऑपरेशन थिएटर में तड़पता छोड़ दिया गया। परिजनों के हंगामे के बाद देर रात उनका ऑपरेशन किया गया। यह घटना बुधवार दोपहर की है, जब बरहज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी मनीषा पाल, मोहाव गांव की सुधा देवी और महुई गांव की करीना को प्रसव पीड़ा के चलते उनके परिजन सीएचसी बरहज लेकर पहुंचे थे। जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि सामान्य प्रसव संभव नहीं है और जच्चा-बच्चा की जान बचाने के लिए ऑपरेशन आवश्यक है। परिजनों ने ऑपरेशन के लिए सहमति दे दी थी। परिजनों का आरोप है कि दोपहर में तीनों प्रसूताओं को ऑपरेशन थिएटर में लिटा दिया गया, लेकिन डॉक्टर कथित रूप से सुविधा शुल्क की मांग करते हुए वहां से चले गए। जब परिजनों ने असमर्थता जताई, तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि शाम से लेकर रात तक किसी भी डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी ने महिलाओं की सुध नहीं ली, जिससे उनकी हालत बिगड़ती चली गई। रात करीब 9:30 बजे जब दर्द से तड़पती महिलाओं की स्थिति गंभीर हो गई, तो परिजनों और तीमारदारों ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आनन-फानन में तीनों प्रसूताओं का ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई। इस पूरे मामले पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने परिजनों के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि रुपये मांगने का आरोप पूरी तरह गलत है। डॉ. पाल के अनुसार, ऑपरेशन में कुछ विलंब हो गया था, इसी बात को लेकर तीमारदारों से कहासुनी हुई, जिसके बाद हंगामा हुआ। उन्होंने बताया कि तीनों प्रसूताओं का सुरक्षित ऑपरेशन कर दिया गया है और उनकी स्थिति सामान्य है।


https://ift.tt/6tTBerI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *