मैनपुरी में पुलिस ने फरार और वांछित वारंटियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में बरनाहल थाना पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुरूद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को दबिश दी। टीम ने दोनों वारंटियों को उनके संबंधित गांवों से गिरफ्तार किया। इनमें पहला अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र शिवराज सिंह, निवासी ग्राम नगला फूलसहाय, थाना बरनाहल है। मुकेश कुमार के खिलाफ करहल थाना क्षेत्र में वाद संख्या 4763/24, एफआईआर संख्या 07/15 के तहत धारा 494 और 120बी आईपीसी का मामला दर्ज है। वह न्यायालय में पेशी से लगातार फरार चल रहा था। दूसरा गिरफ्तार वारंटी सुरजन सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र मंगली बघेल, निवासी ग्राम फूलापुर, थाना बरनाहल है। उसके खिलाफ थाना बरनाहल में वाद संख्या 81/24 के तहत धारा 307 आईपीसी (हत्या का प्रयास) का गंभीर मुकदमा दर्ज है। सुरजन सिंह की पेशी 23 जनवरी 2026 को एएसजे-5 न्यायालय मैनपुरी में निर्धारित थी। वह भी गिरफ्तारी से पहले फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की और उन्हें संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। इस गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक प्रेमनाथ सिंह, उपनिरीक्षक कौशलेन्द्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल उमाशंकर और कॉन्स्टेबल हरवेन्द्र सिंह शामिल थे। बरनाहल पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वांछित और वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
https://ift.tt/nAZy2TM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply