DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बनारस में चल रही पछुआ हवा, कड़ाके की ठंड:दिन का टेंप्रेचर 4.1 डिग्री गिरा, 3 फ्लाइट कैंसिल; कोल्ड-डे की चेतावनी

वाराणसी में लॉ नीना के सक्रिय होने से पहाड़ों से आ रही ठंडी हवा इन दिनों कहर बरपा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार विक्षोभ के गुजरने के बाद गुरुवार से पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ गई है। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। इससे वातावरण में गलन बढ़ेगी। इस कारण गुरुवार को कोल्ड-डे (शीत दिवस) की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि इस ठंड का आनंद लेने के लिए वाराणसी के गंगा घाट पर पर्यटकों की भीड़ दिखाई दे रही है। नाविकों ने बताया कि सुबह जब घना कोहरा हो रहा है तो नाव चलाने में काफी सतर्क रहना पड़ रहा है हालांकि यहां आने वाले पर्यटक वहीं पर तस्वीर खींच रहे हैं विदेश से आने वाले साइबेरियन पक्षी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं उसके वीडियो फोटो और रील भी बनाए जा रहे हैं। 4.1 डिग्री गिरा दिन का तापमान इससे पहले सुबह घना कोहरा और गलन बढ़ने से दिनचर्या प्रभावित रही। सुबह 7 बजे तक दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। दिन में निकली 9 बजे तक दृश्यता 200 रहा लोगों को गलन और ठिठुरन का ऐहसा हुआ। आज दिन का तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री कम 18.5 और रात का तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक 11.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अब सुबह और शाम घने कोहरे के साथ गलन बढ़ेगी। दिन में हल्की धूप रहेगी। कई साल बाद दिसंबर में पड़ी कड़ाके की ठंड सामान्यत: दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू होने वाली कड़ाके की ठंड इस वर्ष दस दिन पहले शुरू हो गई। पिछले कई साल में इस बार यह महीना सबसे ज्यादा ठंडा रहा है। पिछले सालों में इस महीने में अधिकतम तापमान औसतन 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है, लेकिन, अबकी दिसंबर में दिन का अधिकतम तापमान औसतन 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच है। अब जानिए क्या है ला नीना ला-नीना प्रशांत महासागर में होने वाली एक मौसमी घटना है जिसमें भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र का सतही पानी सामान्य से अधिक ठंडा हो जाता है। यह मौसमी स्थिति जेट स्ट्रीम्स को उत्तर की ओर धकेलकर ठंडी हवाओं को नीचे लाती है। इससे उत्तर भारत में सामान्य से ज़्यादा ठंड पड़ती है। आज तीन फ्लाइट कैंसिल लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी कोहरे का असर दिखा। कम दृश्यता के चलते 3 उड़ानें रद्द कर दी गईं। – दिल्ली से वाराणसी आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1223 ,हैदराबाद से वाराणसी जाने वाली IX 2746,मुंबई से वाराणसी आने वाली स्पाइसजेट की SG 329 शामिल हैं। फ्लाइट देखकर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट पर भी दृश्यता 100 मीटर से कम बताई जा रही है, जिससे दोपहर तक उड़ानों का संचालन प्रभावित रहने की संभावना है। एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को SMS, ईमेल और सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट करते हुए फ्लाइट स्टेटस चेक करने के बाद ही एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दे रही हैं।


https://ift.tt/8tRgq4v

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *