बदायूं के सपा सांसद आदित्य यादव ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बदायूं शहर के दातागंज रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित अंडरपास की जगह ओवरब्रिज निर्माण का आग्रह किया। सांसद यादव ने सदन में बताया कि बदायूं-दातागंज मार्ग पर स्थित यह रेलवे फाटक गन्ना किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। दातागंज में बड़ी संख्या में गन्ना किसान हैं, जिनके लिए मंडियों तक गन्ना ले जाने का यह एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस फाटक के नीचे अंडरपास स्वीकृत किया गया है, लेकिन किसानों को अंडरपास से अपनी फसलें ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। अंडरपास में अक्सर जलभराव की समस्या रहती है, जिससे आवागमन बाधित होता है। सांसद ने रेल मंत्रालय से तत्काल इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने आग्रह किया कि यदि अंडरपास का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है, तो इसे ओवरब्रिज में परिवर्तित किया जाए। इससे किसानों को अधिक सहूलियत मिलेगी और उनकी आवागमन की समस्या का स्थायी समाधान होगा।
https://ift.tt/Hi8QFgW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply