बदायूं में एलआईयू के एक हेड कांस्टेबल द्वारा राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिलाध्यक्ष से गालीगलौज का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले में जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गालम पट्टी निवासी धर्मेंद्र सिंह, जो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं, ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है। उनके अनुसार, 2 दिसंबर को उन्होंने विश्व विकलांग दिवस (3 दिसंबर) पर होने वाली बैठक की जानकारी देने के लिए एलआईयू हेड कांस्टेबल को फोन किया था। इस पर हेड कांस्टेबल ने उनसे गालीगलौज की। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल की इस अभद्र हरकत का ऑडियो वायरल हो चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि किसी कार्यक्रम की जानकारी देना अपराध कैसे हो सकता है। उनका कहना है कि एलआईयू का काम जिले में होने वाले धरना-प्रदर्शनों, बैठकों और कार्यक्रमों की जानकारी रखना है, ऐसे में हेड कांस्टेबल का गालीगलौज करना समझ से परे है। उन्होंने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस ऑडियो प्रकरण का संज्ञान लिया गया है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और संबंधित इकाई से रिपोर्ट मांगी गई है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/lKk9nRV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply