बदायूं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 317 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस आयोजन में 290 हिंदू और 27 मुस्लिम जोड़े शामिल थे। यह कार्यक्रम हाफिज सिद्दीक इस्लामिया इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि यह योजना सरकार द्वारा सभी वर्गों और धर्मों के गरीब लोगों को ध्यान में रखकर संचालित की जा रही है। इसका उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने इस योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार का एक अभिनव प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि यह दहेज प्रथा से मुक्ति दिलाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।कार्यक्रम के समापन पर, प्रतीकात्मक रूप से कुछ जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र और उपहार सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, एमएलसी वागीश पाठक, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, जिलाधिकारी अवनीश राय, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार और समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। देखें सामूहिक विवाह की तस्वीरें…
https://ift.tt/SCfo5xD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply