बदायूं में रोडवेज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही नितिन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने शनिवार देर शाम यह कार्रवाई की। सिपाही पर एक डग्गामार वाहन चालक से सौदेबाजी का आरोप है। सिपाही नितिन कुमार और डग्गामार वाहन चालक के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है। इसी ऑडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया। वायरल ऑडियो सिविल लाइंस थाने की रोडवेज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही का बताया जा रहा है। इसमें सिपाही और चालक नए दरोगा की तैनाती के कारण डग्गामारी के रेट बढ़ने से जुड़ी बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, डग्गामार चालक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस पूरे प्रकरण की विभागीय जांच सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र सिंह को सौंपी गई है। अब पढ़िए सिपाही और चालक की बातचीत… सिपाही – हैलो
चालक – तुम नए नंबर से कॊल करते हो अपने वाले से किया करो। ये भी नंबर तुम्हारा है क्या सेव कर लूं। सिपाही- ये मैंने टेंप्रेरी ले लिया है 35-40 रुपए का। एक महीने के लिए 15 दिन हो गए 15 दिन बाद फेंक दूंगा।
चालक – आ गए दरोगा जी क्या। सिपाही – दरोगा जी आ गए छह दिन हो गए आए हुए। चालक – तुमने सब बातें बता दीं उन्हें। सिपाही – बता दीं उनसे क्या छिपाऊंगा वो घर के हैं मेरे। चालक – अरे तो हमें भी घर का ही बता दियो। कह दियो रिलेशन के हैं अपनी बिरादरी के हैं हमसे कम ले लो। जो पुराने दरोगा जी लेते थे वो ही ले लो। सिपाही – अरे मालिक मैं इनसे झूठ नहीं बोल सकता। दूसरी बात कोई गैर होता तो मैं झूठ बोल देता। चालक – चलो ऐसा करना ज्यादा नहीं मैं चार सौ रुपये गाड़ी से करवा दूंगा। सिपाही – भाई सुमित जो जायज है मैं वही बता रहा हूं। बिल्कुल गलत नहीं बता रहा हूं। चालक – सौ रुपये भैयाबंदी में न छुड़वाओगे तो क्या फायदा भैयाबंदी का। सिपाही – मालिक मैं यूं कह रहा हूं कि ये मान के चलो के ये तुम्हारी मोहब्बत है। तुम्हें एक चीज बताता हूं तुम आओ किस टाइम आओगे। शाम में मिलोगे तो तुम्हें कुछ चीज बताऊंगा आज। चालक – हमें मिलने की जरूरत नहीं है दरोगा से। तुम कह रहे हो कि मेरे भाई हैं तो तुम्हारी बात तो मानेंगे ही। सिपाही – अरे मिलूंगा तो मैं ही लेकिन तुम्हें एक चीज नई बताऊंगा कि तुम्हारे में और औरों में क्या अंतर कर रखा है। चालक – बताओ फिर। सिपाही – औरों के एक कर दिए हमने पूरे, तुम्हारी कसम अपनी कसम। चालक – अरे, लेकिन तुम अपना आदमी बताके हमारा कम कर सकते हो, कहियो जे पुराने हैं।
सिपाही – वो बात तुम्हारी सही है, इतना मैं कैसे संभाल पाऊंगा, आधा हो रहा है तुम्हारा बिल्कुल। झूठ नहीं बोलता सुबह-सुबह वर्दी पहने बैठा हूं। औरों से एक कर दिया। चालक – चलो तो ऐसा कर देना कि जैसा पहले चल रहा था, पांच में एक फ्री कर दियो। इस टाइम छह हैं, एक फ्री सात। तो साढ़े चार के हिसाब से पड़ गई। सिपाही – न न सामने आके बताओ कल किस टाइम आओगे। चालक – कल तो मैं चलूंगा यहां से रिलेशन में बाहर आया हूं। सिपाही – मालिक कोशिश करो कि कल आ जाओ यहां यार। चालक – कल तो यहां से निपटूंगा। कल आ गया तो ठीक वरना परसों जरूर आ जाऊंगा। वो नंबर तो चालू है न दूसरा वाला। चालक – हां-हां वो चालू है।
https://ift.tt/I524q0o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply