बदायूं के वजीरगंज में एक सर्राफा दुकान में शुक्रवार रात नकबजनी का प्रयास किया गया। चोरों ने दुकान की दीवार काट दी, लेकिन पुलिस के अनुसार, वे कोई सामान चुरा नहीं पाए। पुलिस ने दावा किया है कि नियमित गश्त के कारण चोरों को सफलता नहीं मिली। यह घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैन की है। यहां सैदपुर रोड पर संजीव कुमार की सर्राफा की दुकान है। शुक्रवार रात संजीव दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली, तो भीतर रोशनी देखकर हैरान रह गए। अंदर जाने पर पता चला कि दुकान की एक तरफ की दीवार कटी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि चोरों ने पड़ोस में स्थित रेडीमेड गारमेंट्स व्यापारी ऋषिपाल की दुकान की छत का इस्तेमाल कर संजीव की दुकान की दीवार काटी थी। बगरैन पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई प्रवीन चौहान ने बताया कि दुकान की दीवार काटी गई थी, लेकिन चोर कोई माल नहीं ले जा सके। उन्होंने इसका कारण पुलिस की नियमित गश्त को बताया। दुकानदार ने भी लिखित में पुष्टि की है कि कोई सामान चोरी नहीं हुआ है।
https://ift.tt/iehLRZM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply