बदायूं में एक पारिवारिक विवाद के दौरान लड़की के पिता ने अपनी समधिन को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। इस घटना में समधिन गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि दोनों पक्षों के तीन अन्य लोग भी मारपीट में घायल हुए। पुलिस ने आरोपी को लाइसेंसी बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन कस्बे की है। करकटपुर गांव के टीकाराम मिश्रा के बेटे आशुतोष मिश्रा का विवाह 2017 में बगरैन की इंदु से हुआ था। आशुतोष और इंदु नोएडा में रहते हैं और उनके बीच कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को आशुतोष की मां प्रवेश (58), पिता टीकाराम मिश्रा, बहनोई हिमांशु शर्मा, बहन ज्योति और विवेक इंदु के घर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान किसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आशुतोष की मां प्रवेश के अनुसार, इसी दौरान आशुतोष के ससुर ग्रीश पाराशरी ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से दो राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली प्रवेश के कंधे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल प्रवेश को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मारपीट में प्रवेश के अलावा उनकी बेटी ज्योति और दामाद हिमांशु को भी चोटें आईं। वहीं, आशुतोष के साले प्रवीन के सिर में भी चोट लगी। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि आशुतोष के ससुराल पक्ष और उनके परिवार के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी, जिसमें आशुतोष के ससुर ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाकर प्रवेश को घायल कर दिया। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/9y0rheK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply