बदायूं में समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने मंगलवार को डीएम रोड, सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में सड़क, बिजली, पुलिस, राजस्व और सरकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतें सामने आईं। सांसद ने प्रत्येक समस्या को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को फोन या संदेश के माध्यम से त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के बाद सांसद आदित्य यादव ने विधानसभा क्षेत्र बदायूं के ग्राम लखनपुर, सिताबनगर, किसरुआ और कंडेला (सिलहरी) का दौरा किया। इन गांवों में उन्होंने हाल ही में अपने परिजनों को खो चुके परिवारों से मुलाकात की। सांसद ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने परिवारों को आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं और जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, सांसद क्षेत्र में आयोजित विभिन्न राजनीतिक और निजी कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। इन आयोजनों के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया और क्षेत्रीय समस्याओं तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। संगठन और सामाजिक सहभागिता से संबंधित विषयों पर भी बातचीत की गई। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह यादव, अशोक यादव, सुरेंद्र सिंह, सतीश यादव, रचित गुप्ता, राहुल कुर्मी, वीरेंद्र जाटव और अमीर सुलतानी सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/wN6aSke
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply