बदायूं में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बरेली जिले के 28 वर्षीय शराब सेल्समैन प्रमोद कश्यप की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार शाम को हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह दुर्घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन चौकी क्षेत्र के पेपल गांव के पास हुई। प्रमोद कश्यप (28) पुत्र कैलाश चंद्र, शादीनगर गांव, आंवला कोतवाली, बरेली के निवासी थे। वह फैजगंज बेहटा की शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत थे। गुरुवार शाम को वह अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। पेपल गांव के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल प्रमोद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शराब सेल्समैन की मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जाएगी।
https://ift.tt/LBguc4a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply