DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बदायूं में व्यापारी की पत्नी की हत्या कर लाखों लूटे:बदमाशों ने 20 लाख रुपए नकद और ज्वैलरी लूटी, सोते हुई महिला का गला दबाया

बदायूं में घर में सो रही बर्तन व्यापारी की पत्नी की बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी। फिर से 20 लाख रुपए नगद और लाखों की ज्वैलरी लूट लिया। जब महिला सुबह अपने घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों ने उसके घर में जाकर देखा, वहां बेड पर उसका शव पड़ा हुआ था। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस-फोरेंसिक टीम ने क्राइम सीन की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की रात महिला घर पर अकेली थी। बर्तन व्यापारी काम के सिलसिले से बाहर गए थे। मामला शुक्रवार रात दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ गांव का है। अब जानिए पूरा मामला पापड़ गांव निवासी राम अवतार जिले में बर्तन का कारोबार करते हैं। वह ब्याज पर भी लोगों को रुपए देने का काम करते हैं। राम अवतार गांव में सिर्फ अपनी पत्नी मुन्नी देवी (50) के साथ रहते थे। उनकी चार बेटियां सभी की शादी हो चुकी है। बड़ी बेटी नीरू की शादी नोएडा में हुई है। दूसरी बेटी रुचि की शादी दातागंज कस्बा में हुई है। इससे छोटी आरती की दिल्ली तो सबसे छोटी राधा शाहजहांपुर के तिलहर में अपनी ससुराल में रहती है। शुक्रवार की देर रात मुन्नी देवी घर में अकेली थीं। उनके पति राम अवतार शाहजहांपुर के तिलहर में रहने वाली अपनी बेटी की ससुराल गए थे। वहां बेटी राधा के बेटे का बर्थडे था। जबकि मुन्नी देवी घर में अकेली थीं। देर रात मेनगेट से बदमाश भीतर दाखिल हुए और मुन्नी देवी का चेहरा पालीथीन से दबाकर उनकी हत्या कर दी गई। ताकि आवाज घर से बाहर न निकले। हत्या के बाद बदमाश वहां से 20 लाख कैश समेत तकरीबन 20 तोला सोने के जेवरात लूट ले गए। शनिवार सुबह पड़ोस की महिलाओं ने उनके घर का दरवाजा खुला हुआ देखा, तब उन्होंने मुन्नी देवी को आवाज लगाई। जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो वह कमरे में पहुंच गईं। वहां बेड पर महिला का शव पड़ा हुआ था। उसके मुंह पर टेप लगा हुआ है और गले में पॉलिथीन रस्सी की तरह कसी थी। पूरा सामान अस्त व्यस्त था। बेड का बॉक्स खोलकर भी बदमाशों ने उसे खंगाला था। शव आधा बेड पर था तो पैर लटक रहे थे। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। मुन्नी देवी के पति राम अवतार समेत परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों कहना है कि अभी कुछ दिन पहले उन्होंने 54 लाख रुपए का खेत बेचा था और वह ब्याज पर रुपए देने का भी काम करते थे। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह फोरेंसिक टीम के साथ क्राइम सीन पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल कुछ माल गया है। खुलासे में चार टीमें लगा दी गई हैं। एएसपी ने बताया कि दो संदिग्धों को कस्टडी में लिया है। दोनों घर के पास ही रहने वाले हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। —————————————- ये खबर भी पढ़ेंः- मोबाइल चलाते-चलाते औंधे मुंह गिरा छात्र, मौत:कानपुर में खाना खाकर रील देख रहा था; छोटे भाइयों के साथ रहता था कानपुर में IIT की तैयारी कर रहे छात्र की रील देखते-देखते मौत हो गई। वह बेड पर बैठकर मोबाइल देख रहा था। तभी अचानक जमीन पर गिरा, पल भर में मौत हो गई। उसके छोटे भाइयों ने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। उसे कांशीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


https://ift.tt/9q43ywA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *