बदायूं में एक विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर गांव की है। यहां रहने वाले दीपक पुत्र राजेश कुमार की पत्नी रीता की बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। रीता के मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कासगंज जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के गांव ढोलन निवासी हाकिम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रीता की शादी अप्रैल 2023 में दीपक के साथ की थी। हाकिम सिंह के अनुसार, शादी के कुछ दिन बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करते थे और रीता के साथ मारपीट करते थे। उन्होंने और रिश्तेदारों ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन दीपक व उसके ससुराल वाले नहीं माने और रीता को लगातार परेशान करते रहे। छह दिसंबर को रीता के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद रीता ने अपनी हत्या होने की आशंका व्यक्त करते हुए शिकायत भी की थी। हाकिम सिंह अपनी पत्नी के साथ बेटी से मिलने और ससुराल वालों को समझाने पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि रीता बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल पहुंचने पर रीता मृत मिली। मामले में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि विवाहिता की मौत के संबंध में मायके वालों की तहरीर पर पति समेत तीन ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/zHwFbSM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply