बदायूं के फकीराबाद गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने और शव को घर से 200 मीटर दूर फेंकने का आरोप लगाया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। यह घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के फकीराबाद गांव में शनिवार देर रात हुई। बरेली के थाना भमोरा इलाके के रमपुरा बुजुर्ग निवासी महेश की बेटी शिखा (24) की शादी कुछ समय पहले फकीराबाद के पुष्पेंद्र के साथ हुई थी। मायके वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि शिखा का पति पुष्पेंद्र जुआ खेलता था और शराब पीता था। वे लोग दहेज में नकदी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने शिखा की हत्या कर दी और शव को घर से दूर फेंक दिया। उनका आरोप है कि घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गए। गांव वालों की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। मायके वालों की सूचना पर पुलिस शनिवार देर रात गांव पहुंची और शव को घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिल्सी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शव घर के अंदर ही मिला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिखा की मौत हैंगिंग (फांसी लगने) से होने की पुष्टि हुई है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
https://ift.tt/gFGx5Tj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply