बदायूं में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आमगांव के पास हुई। मृतक राजेश (18) और कावेंद्र उर्फ नन्नू (13) मूसाझाग थाना क्षेत्र के सिताबनगर बारी खेड़ा के निवासी थे। वे अपने पिता को खाना देने आमगांव के पास चल रहे फैक्ट्री निर्माण स्थल पर गए थे। खाना देने के बाद दोनों भाई गांव के ही भूपेंद्र (22) पुत्र प्रताप के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे। भूपेंद्र एचपी स्कूल के पास एक निर्माण कार्य देखने के बाद उनके साथ वापस आ रहे थे। इसी दौरान, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजेश और कावेंद्र उर्फ नन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/HEQxM78
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply