बदायूं जिले में तीन दिन से लापता एक युवक का शव गांव के बाहर तालाब में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत डूबने से बताई गई है। यह घटना बिनावर थाना क्षेत्र के मोहम्मदी गांव की है। यहां के निवासी 38 वर्षीय इस्ताक अहमद पुत्र शकील 4 दिसंबर से लापता थे। उनके भतीजे ने उसी दिन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से परिवार और पुलिस दोनों उनकी तलाश कर रहे थे। सोमवार सुबह गांव के बाहर तालाब में एक शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान इस्ताक अहमद के रूप में की। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि तालाब में युवक का शव मिला है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जांच और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। ग्रामीणों के अनुसार, इस्ताक सीधे स्वभाव का व्यक्ति था और उसे कभी-कभी मिर्गी के दौरे आते थे।
https://ift.tt/xc1LUEp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply