बदायूं में पिछले 15 दिनों के दौरान लूट की तीन बड़ी वारदातें हुई हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इन सुनियोजित वारदातों को रोकने में पुलिस का खुफिया तंत्र, पिकेटिंग और पेट्रोलिंग विफल रही है। सबसे हालिया घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है। शनिवार शाम रेगालिया कॉलोनी में डूडा विभाग की सहायक परियोजना अधिकारी प्रीति वर्मा के घर में चार बदमाश घुस गए। उन्होंने 60 लाख रुपये के माल-जेवर और एक लाइसेंसी पिस्टल लूट ली। इससे पहले, उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा गांव में दिनदहाड़े एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए असलहों समेत तीन बदमाशों को पब्लिक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसी क्रम में मूसाझाग इलाके में भी एक सर्राफा कारोबारी का बैग लूटा गया था। पुलिस ने इस वारदात का भी खुलासा कर दिया है। उघैती इलाके में हुई लूट के बाद एसएसपी ने थानेदार अवधेश कुमार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया था। हालांकि, सिविल लाइंस में हुई बड़ी वारदात, जिसमें लाइसेंसी पिस्टल भी लूटी गई, के बावजूद इस क्षेत्र की पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सिविल लाइंस एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/Fboufc8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply