बदायूं में पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जिले के विभिन्न गंगाघाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। कछला स्थित भागीरथी गंगा घाट, अटैना और सहसवान के बसौलिया गंगाघाट सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मेले जैसा माहौल रहा। श्रद्धालुओं का गंगाघाटों पर आधी रात से ही पहुंचना शुरू हो गया था। तड़के चार बजे से कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों ने गंगा में स्नान किया। इस दौरान “जय मां गंगा” के जयकारों से पूरा गंगा तट गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और माता गंगा से सुख-समृद्धि की कामना की। गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने दीपदान भी किया, जिससे घाटों का दृश्य अत्यंत मनोहारी हो गया। जलते दीपों की रोशनी से गंगा तट जगमगा उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया। कई श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव से प्रार्थना की कि अब धूप तेज हो और कड़ाके की सर्दी से राहत मिले। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। गंगाघाटों पर पुलिस, पीएसी और फ्लड पीएसी के जवानों के साथ गोताखोरों को भी तैनात किया गया था। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए रहा ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पौष पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। दूर-दराज के इलाकों से पहुंचे लोगों ने स्नान, दान और पूजा-अर्चना कर इस पर्व को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया।
https://ift.tt/rHZYA8O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply