बदायूं में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लुटेरे गुलड़िया क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गुलड़िया के पास बाइक सवार को रोकने का इशारा किया। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर गिर गया। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम रमेश उर्फ छोटा पुत्र सर्वनाम निवासी मिर्जापुर, थाना कैंट, बरेली बताया। उसके पास से लूटी गई रकम में से 6200 रुपये, एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। यह लुटेरा 5 दिसंबर को सदर कोतवाली के नई सराय सुनारों वाली गली के सर्राफा कारोबारी कौशल कुमार गुलड़ियानगर पंचायत से घर लौटते समय हुई लूट में शामिल था। मूसाझाग थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे 30 हजार नकदी और करीब 10 ग्राम सोना लूटा था। इस वारदात में रमेश उर्फ छोटा के दो साथी उमेश और एक अन्य बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लूटी गई रकम और माल बरामद किया जाएगा। गिरफ्तार बदमाश रमेश उर्फ छोटा पर पहले से भी लूट और गैंगस्टर के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसने बिसौली में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
https://ift.tt/1YNIV2F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply