बदायूं में चार महीने पहले एक पिकअप वाहन की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक विमल (27) की इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाते समय विमल ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर बिल्सी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा चार माह पूर्व बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-बिजनौर हाईवे पर बिल्सी नगर के पास हुआ था। गांव गढ़ौली निवासी विमल पुत्र रजनीश अपनी बाइक से रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। बिल्सी नगर के समीप पहुंचने पर सामने से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में विमल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हुए थे। परिजनों ने घायल विमल को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। करीब एक माह पहले इलाज के बाद विमल को निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और परिजन उन्हें घर ले आए थे। हालांकि, शनिवार को अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें दोबारा अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही विमल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बिल्सी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने विमल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/9iJmRfY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply