बदायूं जिले में 10 दिन से लापता एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का कंकालनुमा शव गांव के एक खेत में मिला है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की है। उन्होंने आशंका जताई है कि लड़की की हत्या कर शव को फेंका गया है। यह घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास एक खेत में अज्ञात किशोरी का शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव का काफी हिस्सा जानवरों द्वारा खाया जा चुका था। लड़की 19 दिसंबर की रात करीब 12 बजे अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी लगातार तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी, हालांकि थाने में कोई औपचारिक गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई थी। शव मिलने की सूचना पर लापता लड़की के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एसपी देहात डॉ. हृदेश कठेरिया ने बताया कि जंगल में एक लापता किशोरी का शव मिला है, जिसकी पहचान परिजनों ने कर ली है। उन्होंने पुष्टि की कि किशोरी के लापता होने के संबंध में थाने में कोई औपचारिक गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/stuqBab
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply