बदायूं के थाना कुंवरगांव में तैनात दरोगा सोवीर सिंह को ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने के आरोपों के चलते मंगलवार देर रात निलंबित कर दिया गया। इसी के साथ, कादरचौक थाने के दरोगा सुजीत कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। वह मोहम्मदगंज पुलिस चौकी प्रभारी थे। क्षेत्राधिकारी (सीओ) नगर द्वारा तैयार की गई एक विस्तृत रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई थी। इस रिपोर्ट में बताया गया कि निलंबित दरोगा सीओ और थाना प्रभारियों के निर्देशों की लगातार अनदेखी कर रहा था। उसकी विवेचनाओं में भी गंभीर लापरवाही और हेरफेर के आरोप सामने आए थे। सूत्रों के अनुसार, दरोगा के खिलाफ कई बार शिकायतें मिली थीं, लेकिन उसकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। सीओ नगर के निरीक्षण के दौरान भी उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद यह मामला एसएसपी तक पहुंचा। रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसएसपी बदायूं ने दरोगा सोवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। इस पूरे प्रकरण की विभागीय जांच सीओ उझानी, डॉ. देवेंद्र कुमार को सौंपी गई है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, विवेचनाओं में गड़बड़ी और लापरवाही जैसे मामलों में किसी भी स्तर पर कोई छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई आवश्यक हो गई थी।
https://ift.tt/tVK4TfB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply