बदायूं में एक नाबालिग लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराने आए एक दरोगा की अचानक मौत हो गई। उझानी कोतवाली में तैनात एसआई कुंवरपाल (55) सोमवार दोपहर जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान अस्वस्थ हो गए, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक को मौत का कारण माना जा रहा है। एसआई कुंवरपाल एक महिला कांस्टेबल और परिजनों के साथ नाबालिग का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे थे। दोपहर करीब 12:15 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। वे पहले बेंच पर बैठे और फिर लेट गए। साथी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। छेड़छाड़ के बाद किया था सुसाइड
यह नाबालिग उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। पिछले दिनों उसके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी, जिससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एसआई कुंवरपाल को उसके शव के पोस्टमार्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बुलंदशहर के रहने वाले थे
दरोगा कुंवरपाल मूलरूप से बुलंदशहर जिले के नरौरा थाना क्षेत्र के चिरौरी गांव के निवासी थे। वे पिछले कुछ सालों से संभल जिले के चंदौसी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उनकी पोस्टिंग उझानी कोतवाली में थी। घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन बदायूं के लिए रवाना हो गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके।
https://ift.tt/ACmyBWp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply