बदायूं में एक खनन ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से ई-रिक्शा सवार एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह बदायूं-दातागंज रोड पर दातागंज रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। हादसे में तीन अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मृतक की पहचान दातागंज कोतवाली के समरेर निवासी 27 वर्षीय इलियास पुत्र फन्ने के रूप में हुई है। इलियास दिल्ली में सिलाई का काम करते थे और शनिवार सुबह रोडवेज बस से बदायूं पहुंचे थे। वहां से वह ई-रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही ई-रिक्शा बदायूं-दातागंज रोड पर रेलवे क्रॉसिंग से आगे बढ़ा, तेज रफ्तार खनन ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा में सवार इलियास और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल इलियास को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इलियास के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से ई-रिक्शा सवार युवक की मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली किसकी थी, इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/IgdCZaX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply