बदायूं में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर शाह सेटाखेड़ा गांव के पास रेलवे लाइन पर हुई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय हरवेंद्र पुत्र कोमिल के रूप में हुई है, जो इसी गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार, हरवेंद्र शनिवार रात किसी समय घर से निकला था। रात करीब एक बजे वह बरेली से चंदौसी जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे गंभीर चोटें आईं और परिजनों को घटना की जानकारी मिलने तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के भाई जगतपाल ने बताया कि हरवेंद्र मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अक्सर घर पर ही रहता था। वह रात में बिना बताए घर से निकल गया था। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने पुष्टि की कि मानसिक रूप से बीमार युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/w3czm8j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply