बदायूं में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद एक किसान की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण किसान की जान गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना उसावां थाना क्षेत्र के नैनामई गांव की है। यहां के निवासी 48 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र मनोहर लाल पेशे से किसान थे। रविवार शाम उन्हें हल्का बुखार आया था, जिसके बाद वे कस्बा उसावां में एक झोलाछाप डॉक्टर के पास दवा लेने गए थे। परिजनों के अनुसार, झोलाछाप डॉक्टर ने रामप्रकाश को देखने के बाद ग्लूकोज की बोतल चढ़ाना शुरू कर दिया। जब रामप्रकाश ने सीने में दर्द की शिकायत की, तो डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ने पर आरोपी डॉक्टर ने रामप्रकाश को जिला अस्पताल ले जाने का सुझाव दिया। परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रामप्रकाश ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि गलत उपचार के कारण रामप्रकाश की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दूसरी ओर, झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया।
https://ift.tt/PaRzgIB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply