बदायूं में एक आठवीं कक्षा के छात्र को वैन सवार कुछ लोग अपने साथ ले गए, जिससे इलाके में अपहरण की अफवाह फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लगभग दो घंटे बाद पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अपहरण का मामला नहीं था, बल्कि एक गलतफहमी के कारण हुआ था। यह घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र की है। यहां रहने वाले चौधरी के 12 वर्षीय बेटे अनमोल, जो संविलियन स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है, को वैन सवार लोगों ने अपने साथ ले लिया। राह चलते बच्चे को अचानक वैन में बैठाकर ले जाते देख स्थानीय लोगों ने अपहरण का शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह मामला छात्रों के बीच हुए एक पुराने विवाद से जुड़ा है। हाल ही में कक्षा आठ और सात के छात्रों के बीच हुए झगड़े में आसिफ नाम का एक छात्र घायल हो गया था। आज आसिफ के परिजन वैन में सवार होकर दूसरे गुट के छात्रों की तलाश में आए थे। अनमोल भी आसिफ के गुट का छात्र है, इसलिए आसिफ के परिजन उसे अपने साथ ले गए ताकि वह उस छात्र का घर दिखा सके जिसने उनके बेटे को पीटा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। परिजनों में भी चिंता फैल गई थी। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र अनमोल को गदरपुरा इलाके से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस आसिफ के परिजनों को भी पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि यह अपहरण की घटना नहीं थी, बल्कि छात्रों के आपसी विवाद से संबंधित मामला था जिसमें लोगों को गलतफहमी हो गई। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने छात्र को उसके माता-पिता को सौंप दिया।
https://ift.tt/jAvYOab
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply